कौड़ियाला के पास कार नदी में गिरी, चार लोग थे सवार, किसी का पता नहीं

ऋषिकेश। कौड़ियाला के पास ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक कार नदी में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसा आज बुधवार सुबह करीब छह बजे का बताया जा रहा है। कार नदी में डूबते दिखाई दी थी, मगर अब उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगी है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि घटनास्थल कौड़ियाला के पास बैग और कुछ सामान मिला है। गाड़ी का नंबर. यूपी 15एडी 2158 है। मौके पर स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस खोचबीन अभियान चला रही है, लेकिन बहुत पानी होने की वजह से सर्चिंग अभियान में दिक्कत हो रही है। घटनास्थल के नजदीक एक दुकानदार ने दुर्घटना की पुष्टि की है।
नदी किनारे मिले मोबाइल, वाहन नंबर की प्लेट
मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के अनुसार गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जिस कारण रेस्क्यू अभियान में काफी परेशानी आ रही है। नदी किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी की गयी तो पता चला कि वाहन पंकज शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ का निकला।
उन्होंने बताया कि उक्त गाड़ी को उनके चाचा निखिल पुत्र दिनेश कुमार निवासी शास्त्री नगर मेरठ लेकर गये थे। पंकज शर्मा के परिजनों से जब संपर्क करने किया गया तो जानकारी मिली कि 10 जुलाई को पंकज शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर, मेरठ, गुलवीर जैन पुत्र दर्शन लाल जैन, नितिन पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ और हर्ष गुर्जर पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ उक्त आल्टो से केदारनाथ के लिए गए थे।
सभी लोग बुधवार सुबह वापस आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गयी। सभी के परिजनों को सूचना भेज दी गयी है। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के अनुसार आरटीओ कार्यालय मेरठ में उक्त वाहन स्वामी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्री नगर, मेरठ यूपी के नाम पंजीकृत है।