टी-20 विश्व कप का बुखार हर किसी के जेहन में शुमार हो चुका है और वो भी खासकर भारत पाकिस्तान के पहले मुकाबले को लेकर जो 24 अक्टूबर को होने वाला है। इस बार आईसीसी की टी-20 वर्ल्ड कप के सातवें सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में आयोजित होने जा रहा है। पहली बार खाड़ी देश में होने वाले इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस टीम का मस्तक ऊंचा होता है।
पहले टी-20 विश्व कप 2007 में भारत बना था विजेता- टी-20 का पहला विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुआ था। इसमें धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया था। उस समय भारतीय टीम को हालांकि खिताब का मजबूत दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन धोनी की करिश्माई कप्तानी और गौतम गंभीर, युवराज जैसे कईयों के शानदार प्रदर्शन ने भारत को पहला विजेता बनाया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। भारत की तरफ से गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए थे जबकि आरपी सिंह और इरफान पठान ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे।