देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड में शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर अपनी शुभकामनाएं दीं और टीकाकरण को संपन्न कराने में हेल्थ वर्कर्स की भूमिका की सराहना की। उन्होंने पूनम से बातचीत के दौरान टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह, टीकाकरण कराने को लेकर आई परेशानी को लेकर उनसे बातचीत की। पूनम ने बताया कि टीकाकरण की शुरुआत जनवरी में होने के बाद से वह इस कार्य में जुटी थी। स्वास्थ्य केंद्र के अलावा उन्होंने घर-घर जाकर भी लोगों को टीके लगवाए।
पीएम से बात करने के बारे में कभी कल्पना भी नहीं की थी
पीएम मोदी से बात करने के बाद एएनएम पूनम ने बताया कि प्रधानमंत्री से बात करने के बारे में कभी सोचा नहीं था। जिले के शतप्रतिशत टीकाकरण ने यह अवसर दिलाया। प्रधानमंत्री से बात करने से पहले कई तरह के ख्याल आ रहे थे। किस तरह से बात होगी। क्या-क्या सवाल पूछेंगे, लेकिन उन्होंने बड़ी सहजता से बात की। जिसके कारण बात करने से पहले जो मन में डर था, वह चला गया। प्रधानमंत्री द्वारा टीकाकरण को लेकर किए गए कार्य की सराहना करना हमारे कार्य और विभाग के लिए खुशी की बात है।