विश्व कप टी-20 आरम्भ हो चुका है। आज होने वाले बहुप्रतीक्षित महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के साथ हाथ आजमायेंगी। हर भारतीय खेल प्रेमी इस महामुकाबले के लिए पलक-पांवड़े बिछाकर इंतजार कर रहा है।
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 जबकि बाद में वाली टीम ने 26 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के दौरान भी यहां 13 मैच खेले गए थे, जिसमें रन चेज करने वाली टीम ही ज्यादा बार विजयी रही है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इस विश्व कप में भारतीय टीम का दारोमदार उनके दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है। रोहित भारत के लिए 2007 से लेकर अब तक सारे टी-20 विश्व कप खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट टीम के दो स्पिनर्स (मौजूदा स्क्वॉड) ने लिया है। अश्विन ने 17 और जडेजा ने 14 विकेट लिए हैं।