जिस पर लगाया दुष्कर्म का आरोप अब उसी के साथ जिंदगी बिताने को तैयार

दनकौर (यूपी)। जिस पर पहले दुष्कर्म का आरोप लगाया अब उसी के साथ रहने को तैयार है रेप पीड़िता। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था। मगर फिर पीड़िता ने आरोपी के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर कर दी। युवक और युवती दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने दोनों को सुरक्षा देकर आरोपी के घर पहुंचा दिया।
दरअसल दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र में कहा था कि उनकी बेटी घर के बाहर वाले कमरे में फोन चार्ज कर रही थी, तभी पड़ोस का एक युवक आया और कमरा बंद कर दिया। आरोपी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया, जिसके बाद परिवारवाले बेटी को लेकर आरोपी के खिलाफ शिकायत देने कोतवाली पहुंचे।
पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया था। सात ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और अदालत में बयान देने के लिए भेज दिया था। लेकिन पीड़िता ने अदालत व पुलिस के सामने जिस पर पहले आरोप लगाया था, अब उसी आरोपी के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर है। इतना ही नहीं आरोपी ने भी पीड़िता के साथ रहने की पुलिस से गुहार लगाई है।
कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह का कहना है कि आरोपी व दुष्कर्म पीड़िता दोनों बालिग हैं। इसलिए दोनों के बयानों के आधार पर उन्हें एक साथ पुलिस सुरक्षा के साथ आरोपी के घर भिजवा दिया गया है। दुष्कर्म के मुकदमे को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।