बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ धाम
देहरादून। उत्तराखंड की पहाड़ियों पर रविवार को बर्फ पड़ने से ठंड बढ़ने लगी है। केदारनाथ धाम में रविवार शाम खूब बर्फ गिरी। केदारधाम में सांयकालीन आरती के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रात को और बर्फ गिरने से सुबह धाम बर्फ से सराबोर हो गया। आज सुबह से मौसम ठीक है। सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्री भेजे जा रहे हैं। यात्रा मार्ग पर हल्की बर्फ की चादर जमी है।
उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पिछले एक सप्ताह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर राजधानी देहरादून के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली जैसे जिलों में मौसम बदल गया है।
रविवार रात को देहरादून समेत आसपास के छेत्रों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा। लेकिन आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल सहित चंपावत जिले में हल्की वर्षा, गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। शासन-प्रशासन ने इसे देखते हुए पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है। नीलकंठ, नरनारायण पर्वत सहित कई चोटियों पर बर्फबारी होने से धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।