पाकिस्तानी युवा टीम से गच्चा खा गए भारतीय चतुर चितेरे
शून्य पर आउट होने वाले पांचवें भारतीय बने रोहित
भारत पाकिस्तान के बीच जब कोई भी मैच होता है तो फिर वह मैच नहीं बल्कि करो या मरो की बात बन जाती है। क्रिकेट को वैसे तो अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है, लेकिन भविष्यवाणी करने वाले फिर भी पीछे नहीं रहते। टी-20 वर्ल्ड कप के भारत पाक के बीच होने वाले पहले मैच में भी बहुत सी भविष्यवाणियां की गईं जैसे भारत विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है, दुबई इंटरनेशनल मैदान पर भारत अजेय रहा है, भारत के बल्लेबाज हों या गेंदबाज वो पाकिस्तान को धूल धूसरित करने में पीछे नहीं रहेंगे, आदि आदि न जाने कितनी बातें कहीं गईं, मगर हुआ बिल्कुल इसका उलट।
इस जीत के साथ ही रिजवान और बाबर ने नौ साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 152 रन की साझेदारी पाकिस्तान के किसी भी विकेट के लिए भारत के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी रही। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के नाम था। इन दोनों ने 2012 में अहमदाबाद में चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की थी।