देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में “एक जनपद दो उत्पाद” (वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स) योजना संबंधी शासनादेश कल जारी कर दिया गया है। इस योजना को लागू करने का उद्देश्य प्रदेश के सभी 13 जिलों में वहां के स्थानीय उत्पादों को उनकी पहचान के अनुसार परंपरागत तथा शिल्प उद्योग का विकास करना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रॉडक्ट्स” से स्थानीय काश्तकारों एवं शिल्पकारों को जहां एक तरफ उन्हें रोजगार मिलेगा, वहीं दूसरी ओर हर जिले में स्थानीय उत्पादों को विश्व पटल पर एक नई पहचान मिलेगी। सचिव अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा में ट्वीड एवं बाल मिठाई, बागेश्वर में ताम्र शिल्प उत्पाद एवं मंडवा बिस्किट, चंपावत में लौह शिल्प उत्पाद एवं हाथ से बने उत्पाद, चमोली में हथकरघा-हस्तशिल्प उत्पाद तथा एरोमेटिक हर्बल प्रोडक्ट को एमएसएमई विभाग द्वारा एक जिला दो उत्पाद के तहत चुना गया है।