वैसे तो छात्रों के साथ स्कूल में मारपीट और बेरहमी की घटनाएं होती ही रहती हैं। अहरौरा के सद्भावना शिक्षण संस्थान में बुधवार को शरारत करने की सजा के तौर पर स्कूल संचालक ने एक बच्चे को छत से नीचे उल्टा लटका दिया। मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच के लिए तुरंत मौके पर भेजा। इसके बाद संचालक पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही विद्यालय की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है।
बीएसए को जांच के आदेश
स्कूल संचालक की इस हरकत से लोगों में भी नाराजगी है। इस घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बीएसए गौतम प्रसाद को जांच के लिए मौके पर भेजा और तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मामले में एसपी अजय सिंह ने कहा कि स्कूल संचालक द्वारा छात्र सोनू (05) को शरारत करने पर सजा के तौर पर छत से उल्टा लटका कर अमानवीय व्यवहार किया गया। छात्र के पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।