देहरादून। 2022 में पांच विधानसभाओं के चुनाव होने हैं। गोवा, पंजाब मणिपर और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल जहां मार्च 22 को समाप्त होगा तो वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा अगले साल मई तक चलेगी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह इन राज्यों की नब्ज टटोलने के लिए अपने दौरे पर निकल पड़े हैं। उनका यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह देहरादून में 30 अक्टूबर को राज्य की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का शुभारम्भ करेंगे। इनमें 650 पैक्स समितियां, 13 सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय तथा 300 अन्य बैंक शाखाएं एवं 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल हैं। अमित शाह को ‘गंगाजली’ एवं पर्वतीय शैली के काष्ठ निर्मित परम्परागत घर की प्रतिकृति उपहार स्वरूप प्रदान की जायेगी। ‘गंगाजली’ सहकारिता विभाग के अंतर्गत प्रादेशिक को-ऑपरेटिव यूनियन का एक महत्वाकांक्षी उत्पाद है, जिसे देवप्रयाग में तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने कार्यालय कक्ष में अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ गहन मंत्रणा की।