नई दिल्ली। बोरिया बिस्तर बांधने को भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें तैयार बैठी हैं, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम मैच हारेगी उसका बोरिया बिस्तर बंधना निश्चित है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज होने वाला मैच सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। रविवार 31 अक्टूबर शाम को होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले का इंतजार हर किसी को है। आज का यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का है।
यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें पाकिस्तान से गच्चा खा चुकी हैं। दोनों में से जो भी टीम यह मैच हारेगी, विश्व कप में उसका सफर लगभग खत्म समझो। दोनों टीमों को अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ बाकी के मैच खेलने हैं। पाकिस्तान टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती विराट कोहली का टॉस नहीं जीतना है। पिछले मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ विराट टॉस नहीं जीत पाए थे।
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह
मार्टिन गुप्टिल, डेरेल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कोन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।