
आखिरकार भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में अपनी पहली जीत का स्वाद चख ही लिया। भारत ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बचाकर रखी है। टी-20 विश्व कप में भारत की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। रोहित ने 233 दिन बाद लगाया अर्धशतकटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने 233 दिनों के बाद अर्धशतक लगाया है। पिछली फिफ्टी उन्होंने इस साल 20 मार्च को लगाई थी, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 64 रन बनाए थे। यह रोहित के टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 23वां अर्धशतक रहा। उन्होंने राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की।
भारत के लिए सेमीफाइनल की राह केवल न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी है। और वो भी तब जब अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। भारतीय फैंस केवल के भाग्य के सहारे आस लगाए हुए हैं। वैसे क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहते हैं। कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। भविष्यवाणी करना सरासर गलत होगा। वैसे अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड से मैच जीत जाता है तो वह भी सेमीफाइनल का दावेदार हो जाएगा, क्योंकि उसका नेट रन रेट भारत से भी अच्छा है।



