
अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2021 टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके साथ ही कीवी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 166 रन ठीक-ठाक स्कोर खड़ा किया था।
न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य था और उसकी शुरुआत बेहद खराब रही। उसके सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (5) और कप्तान केन विलियमसन (5) सस्ते में ही चलते बने। और टीम पावरप्ले में ही मुश्किल में फंस गई। लेकिन इसके बाद डैरेल मिशेल (72*) और डेवन कॉन्वे (46) और ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाया और अपनी टीम पर आए संकट को निकाल दिया। यहां 46 के स्कोर पर कॉन्वे स्टंप आउट हो गए। इसके बाद आए ग्लेन फिलिप्स (2) कुछ खास नहीं कर पाए। अंत में जेम्स नीशम ने 11 गेंदो में ताबड़तोड़ 27 रन की पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया।