देहरादून। मुख्यमंत्री धामी से सोमवार को सीएम आवास में गायक दलेर मेहंदी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने दलेर मेंहदी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया। उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का काम करती है। धामी से मुलाकात में दलेर मेंहदी ने हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़े जाने की योजना के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोदी ने हमारे दसवें गुरु गुरु गोविन्द सिंह जी’ की तपस्थली ’हेमकुंड साहिब’ को रोपवे से जोड़े जाने की बहुत बड़ी घोषणा की है जो धामी के सहयोग से ही संभव हो पाया है।
हेमकुंड साहिब तक रोपवे की योजना का भाजपा सरकार द्वारा श्रेय लेने का कांग्रेस ने विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने कहा कि 2015 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार कराया था। 2016 में शिलान्यास कराया और एक डीपीआर रिपोर्ट तैयार केंद्र को भेजी। जब तक इस पर कोई आगे कार्रवाई होती भारतीय जनता पार्टी ने मार्च 2016 में कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश की। उसके बाद यह परियोजना धरी की धरी रह गई।