उखीमठ भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित एक तीर्थ स्थल है। यह 1311 मीटर की ऊंचाई पर है और रुद्रप्रयाग से 41 किलोमीटर की दूरी पर है। उषा (बाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पौत्र) की शादी यहीं सम्पन की गयी थी। उषा के नाम से इस जगह का नाम उखीमठ पड़ा। सर्दियों के दौरान भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली को इस जगह के लिए केदारनाथ से लाया जाता है। भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा और पूरे साल भगवान ओंकारेश्वर की पूजा यहीं की जाती है।।
कपाट बंद होने के दो राम न्यालसु व गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास के बाद बाबा केदारनाथ की स्वर्ण मुकुट जड़ित पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में विराजमान हुई। आगामी शीतकाल में छः माह श्री केदार की पूजा अर्चना उखीमठ में ही सम्पन्न होगी। सोमवार को ओंकारेश्वर मन्दिर में श्री केदार की उत्सव डोली पहुंचने पर सैकड़ों भक्तों ने भोले के जयकारों लगाकर भव्य स्वागत किया।रविवार को गुप्तकाशी मंदिर में रात्रि प्रवास किया। जिसके बाद सोमवार को प्रातः साढ़े आठ बजे विश्वनाथ मंदिर में पुजारी बागेश लिंग ने भगवान की पंचमुखी भोग मूर्ति की विशेष पूजा अर्चना की, साथ ही भोग भी लगाया।