
मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हमारी पार्टी किसी से चुनावी समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि हम जनता से गठबंधन कर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते देख भाजपा ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रही है। ये योजनाएं अभी आधी-अधूरी ही हैं। जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। उन्हें भरोसा है कि वह पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी।
उन्होंने योगी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरह मेरा भी परिवार नहीं है लेकिन मैं कोई पोशाक धारण कर सन्यासी नहीं बन गई हूं। योगी संन्यासी का चोला पहनकर सिर्फ एक धर्म के लोगों के लिए काम करते हैं, जबकि वे सभी की नि: स्वार्थ सेवा करती रही है। समाज के सभी लोग मेरा परिवार है और मैं सभी का ध्यान रखती हूं। योगी ने सिर्फ एक धर्म के एक विशेष जाति के लोगों पर ही अपना ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और अन्य प्रतिद्वंद्वी दलों ने राज्य के लोगों को लुभाने का नाटक शुरू कर दिया है। हमारा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने का इरादा नहीं है।