उत्तराखंड का बॉबी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में शामिल
- उत्तराखंड का बॉबी भारतीय जूनियर हॉकी टीम में शामिल
देहरादून: उत्तराखंड के उदीयमान हॉकी खिलाड़ी बॉबी सिंह धामी का चयन जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। बॉबी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र रह चुके हैं।
स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं ने बताया कि 2012 में बॉबी धामी ने स्पोर्ट्स कॉलेज में कक्षा छह में प्रवेश लिया था। बारहवीं में अध्यनरत रहते हुए बॉबी का चयन सोनीपत (बालगढ़) में साई के स्पोर्ट्स हॉस्टल के लिए हो गया था। बताया कि बॉकी का चयन जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ। शिविर में अंडर-21 वर्ग में पूरे भारत से 33 खिलाड़ियों का चयन हुआ। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर 20 सदस्य टीम का चयन जूनियर वर्ल्ड कप के लिए हुआ जो भुवनेश्वर ओडिशा में 24 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के हॉकी प्रशिक्षक सुरेश बौंठियाल व पंकज रावत ने बॉबी सिंह धामी को हॉकी का ककहरा सिखाया है। बॉबी के भारतीय टीम में चयन होने पर कॉलेज के सभी प्रशिक्षकों, कार्मिकों और हॉकी प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं।