कमाल: दो साल में पूरी की 53,000 किमी. की साइकिल यात्रा
देहरादून। हमें जीवन में साहस के साथ हर समस्या का सामना करना चाहिए, क्योंकि ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमें जोखिम और परेशानियां न हों। इसलिए हार मान लेने के बजाय हमें डटकर उसका सामना करना चाहिए। साहस वह अद्भुत क्षमता है जो तकदीर और तस्वीर दोनों का स्वरूप बदल देती हैं। फिर चाहे वो जीवन का कोई भी क्षेत्र क्यों न हो। ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है देहरादून के सोहन सिंह रावत ने। इन्होंने 2019 से अब तक उत्तराखंड में 53,700 किमी की दूरी साइकिल से नाप दी है।
उन्होंने हनोल, मोरी, नेटवार एवं नाग टिब्बा की भी साइकिल यात्रा की है। साइकिल से पंच केदार की यात्रा करने वाले वह पहले साइकिलिस्ट हैं । इन्होंने सभी यात्राएं देहरादून से ही शुरू कीं और यहीं समाप्त कीं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना सुबह 35 से 40 किमी और साप्ताहिक अवकाश के दिन में भी 100 से 200 किमी की साइकिलिंग करते हैं। एक दिन में अब तक की उनकी सबसे लंबी साइकिल यात्रा 303 किमी की है। 54 वर्ष की उम्र में इस प्रकार की साइकिल यात्राएं कर सोहन सिंह रावत ने एक मिसाल कायम की है और फिट इंडिया का संदेश समस्त देशवासियों को दिया है।