ऐसे हटाएं कोरोना की कॉलर ट्यून

कोरोना वायरस महामारी ने हर किसी को झकझोर कर दिया था। किसी ने अपनों को खोते हुए देखा है, तो किसी ने अपनों की तकलीफों को झेला है। ऐसे में सरकार ने इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए कई स्तर पर सुझाव और बचाव के तरीके बताए। मास्क पहनने के लिए कहा गया, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर जैसी चीजों से जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में दूरसंचार विभाग को ये निर्देश दिए कि वो सभी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों को अपने नेटवर्क में 30 सेकंड की कोरोना कॉलर ट्यून को चलाए।
सबसे पहले आपको किसी को कॉल लगानी है और फिर कोरोना की कॉलर ट्यून सुनाई देते ही आपको 1 नंबर प्रेस करना है। जैसे ही आप इस दबाएंगे, वैसे ही आपको नॉर्मल कॉलर ट्यून सुनाई देने लगेगी। बीएसएनएल यूजर को UNSUB लिखकर 56700 या 56799 पर भेज देना है। फिर आपके पास एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा, जिसमें बताया जाएगा कि आपकी कोरोना कॉलर ट्यून हट चुकी है।
एटरटेल के यूजर्स को मैसेज में CANCT लिखकर 144 पर भेज देना है, और फिर ये बंद हो जाएगी। जियो वालों को मैसेज में STOP लिखकर इसे 155223 पर भेजना है, जिसके बाद ये बंद हो जाएगी।