बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई बखेड़ा हो रहा है जिससे कि दर्शक भौचक्के हो जा रहे हैं। राकेश बापट के अस्पताल में भर्ती होने की खबर अभी लोग को हजम भी नहीं हो पाई थी कि अब शमिता शेट्टी भी घर से बाहर हो गई हैं। दरअसल, खबरों के मुताबित शमिता की तबीयत खराब हो गई है। जिस कारण उन्हें इलाज के लिए घर के बाहर ले जाया गया है। ऐसा अनुमान है कि शायद इलाज मिलने के बाद वह मंगलवार या बुधवार को फिर शो में वापसी कर सकती हैं।
बिग बॉस शो हमेशा से ही किसी न किसी कारणवश विवादों में रहता है। इसी कारण शो की टीआरपी आसमान छूती है। लेकिन माना जा रहा है कि ये ऐसा पहला सीजन साबित हो रहा है, जहां लाख कोशिशों के बाद भी शो की टीआरपी में इजाफा नहीं हो रहा। शो में लगातार तबीयत होने के कारणों से खिलाड़ी घर से बेघर हो रहे हैं। हाल में अफसाना को भी शो से बाहर निकाल दिया गया था।