सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर के कमरे में फांसी पर लटका मिला युवती का शव

देहरादून। मुख्यमंत्री के सरकारी आवासीय परिसर स्थित कैंप कार्यालय में सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि युवती का परिवार मुख्यमंत्री आवास में गायों की देखभाल करता था। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक संदीप लोहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी युवती
जानकारी के अनुसार कल वीरवार को सुलेखा (24) पुत्री इंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम तोसी पोस्ट त्रिजुगी नारायण थाना उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही युवती को तुरंत 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि शव के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवती अपने भाइयों के साथ रहती थी और पुलिस में भर्ती होने के लिए परीक्षा की तैयारी कर रही थी। सुलेखा ने 12वीं तक की पढ़ाई की थी।
पूर्व में एक भाई भी कर चुका है आत्महत्या
पूछताछ में पता चला है कि सुलेखा अपने बड़े भाई प्रमोद रावत और कौशल रावत के साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के पास कर्मचारी आवासीय परिसर कालोनी न्यू कैंट रोड देहरादून में सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी। पता चला है कि इससे पहले भी युवती का एक भाई आत्महत्या कर चुका है।
ताजा और तेज खबरों के लिए https://sarthakpahal.com/