
देहरादून। राजाजी पार्क के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि सोमवार से चीला, मोतीचूर, रानीपुर, मोहंड और आशारोड़ी के प्रवेश द्वार आज से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। इस बार चीला व सत्यनारायण के गेट एक अक्टूबर से ही सैलानियों ने लिए खोल दिए गए थे। साथ ही अग्रिम आदेश तक वहां किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित रखने को कहा। कॉर्बेट पार्क का ढिकाला जोन और राजाजी टाइगर रिजर्व का मोतीचूर व चीला रेंज का राजाजी में वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों और अवयस्कों को टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में इसी माह कॉर्बेट नेशनल पार्क से दो बाघों को लाया जाना है। जिसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयार है। राजाजी के मोतीचूर रेंज में दो बाघों के आने से इनकी संख्या चार हो जाएगी। रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया नवंबर माह के अंत तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से बाघों को शिफ्ट कर लिया जाएगा। राज्य के दूसरे सबसे बड़े नेशनल पार्क राजाजी में जल्द बाघों की संख्या में इजाफा होने वाला है। अभी मोतीचूर रेंज में एक बाघ और एक बाघिन हैं।