टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ रही हैं। यह खिलाड़ी मैदान पर तो फॉर्म के लिए संघर्ष कर ही रहा है लेकिन साथ ही बाहर भी वह अब परेशानी में हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में ही अपने करियर में कामयाबी के झंटे गाड़ दिये थे। रविवार 15 नवम्कोबर को जब वह टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ यूएई से लौट रहे थे तो कस्टम विभाग ने उनकी दो घड़ियां सीज कर लीं।
पिछले साल हार्दिक के भाई क्रुणाल को भी मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई से लौटते हुए रोक लिया गया था। उनके पास सोने व अन्य कीमती सामान था जिसकी जानकारी नहीं दी गई थी। क्रुणाल के पास एक करोड़ रुपये का सोना और कुछ अन्य लग्जरी घड़ियां थीं जिनका खुलासा कागजात में नहीं किया गया था।
उन्होंने एक बयान में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ‘मैं खुद कस्टम ड्यूटी चुकाने एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया था।’ उन्होंने कहा कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी दी जा रही है। मैं लाए गए सामान की सभी ड्यूटी चुकाने को भी तैयार हूं।