दर्दनाक: मां की डांट से नाराज तीन सगी बहनें ट्रेन के आगे कूद गईं
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर फत्तूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार की सुबह रेल पटरी पर तीन लड़कियों के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम मां से कुछ कहासुनी हुई थी। मां की डांट के बाद तीनों सगी बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, महाराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी आशा देवी के पति राजेंद्र गौतम का 9 साल पहले देहांत हो चुका है। आशा देवी अपनी बेटियों रेनू, ज्योति, प्रीति, आरती, काजल, और एक बेटा गणेश के साथ रहती थीं। दो साल पहले बीमारी के कारण उनकी आंखें चली गईं थीं। गणेश के अनुसार प्रीति, आरती और काजल गुरुवार की शाम लकड़ियां बीनने के लिए गई थीं, जो शाम को करीब 5 बजे घर आई तो मां ने किसी बात को लेकर उन्हें फटकार लगा दी। मां से विवाद करने के बाद घर से अपनी बुआ के घर सिंगरामऊ के लिए निकल पड़ीं। जब रात 8 बजे भाई मजदूरी करके घर आया तो उसे घटना की जानकारी हुई, खोजबीन की गई।