उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

मासूम बेटे संग युवक कार सहित चीलानहर में कूदा

Listen to this article

यमकेश्वर। मानसिक पीड़ा झेल रहे कोतवाली क्षेत्र के भरत विहार में रहने वाले एक यवक चीलानहर में अपने तीन साल के इकलौते मासूम बेटे संग कार सहित कूद गया। कारोबार और प्रतियोगी परीक्षा में असफलता को आत्मघाती कदम उठाने का कारण बताया जा रहा है। पुलिस की सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम में सर्च अभियान चलाया, मगर पिता-पुत्र का कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है। भरत विहार निवासी सुनील बंसल ने शनिवार शाम अपने पुत्र अर्चित और नाती राघव की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने बताया  कि शनिवार शाम को अर्चित अपने बेटे राघव को कार से लेकर कहीं चला गया।

उन्होंने कहा कि अर्चित न्यायिक परीक्षा तीन बार देने के बाद भी पास नहीं कर पाया था। उसने दिल्ली, ऋषिकेश में कारोबार शुरू किया, मगर वहां भी असफल रहा। वह परेशान था। शनिवार शाम वह अपने पुत्र  संग आत्महत्या की बात कहते हुए घर से गया था। जिसके बाद लौट कर नहीं आया। सीसीटीवी फुटेज में अर्चित अपनी कार से बैराज में चीलानहर की ओर जाता दिखाई दिया। चीलानहर की दिशा से भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, मगर वह कहीं भी नजर नहीं आया। पुलिस ने बीन नदी और उसके आसपास अर्चित की तलाश शुरू की।

रविवार शाम लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला को सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने चीलानहर में कार के डूबने की वीडियो क्लिप बनाई है। कोतवाली ऋषिकेश और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने पूछताछ की तो कुछ लोगों ने इसकी पुष्टि की कि शनिवार शाम एक कारसवार चीलानहर में अपनी कार सहित कूदा था। पुलिस ने एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन दल की मदद से राफ्ट के जरिये युवक, उसके पुत्र को खोजा, मगर पता नहीं चल पाया। प्रभारी निरीक्षक रविसैनी ने बताया कि एसडीआरएफ के गोताखोरों को नहर में उतारा जाएगा।

ताजा और तेज खबरों के लिए sarthakpahal.com

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button