देहरादून। आम आदमी पार्टी की तरफ से चमोली जिले में विस चुनाव की तैयारियों को लेकर रविवार को जोशीमठ और गोपेश्वर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने जोशीमठ नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद चमोली में चुनावी बिगुल फूंक दिया।
आप नेता कर्नल अजय कोठियाल रविवार को जोशीमठ पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान नरसिंह की पूजा करने के बाद रोड़ शो कर टैक्सी स्टैण्ड पर आयोजित सभा की। एक जनसभा को संबोधित करते हुए कोठियाल ने कहा कि पार्टी राज्य की सभी 70 सीटों पर प्रत्यासी चुनाव मैदान में उतार रही है।
गोपेश्वर में कोठियाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केदारनाथ पुर्ननिर्माण के कार्य से उन्होंने विपरीत परिस्थितियांं में कार्य करने हुनर सीखा है। वे युवाओं शक्ति को केंद्रित कर योजनाबद्ध तरीके से राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का विकास करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 वर्षों में दोनों दलों के नेताओं ने अपने और अपनों के विकास को लेकर कार्य किया।