जवाहर नवोदय विद्यालय के दर्जनों बच्चे वायरलग्रस्त होने से हड़कंप

देहरादून। पुरोला के जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के अधिकांश बच्चे पिछले एक सप्ताह से वायरल से पीड़ित हैं। रविवार को पुरोला सीएचसी में एक दर्जन से अधिक बच्चों का रैपिड व आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। इससे पूर्व भी विद्यालय के 35 बच्चों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
रविवार को विद्यालय की जीएनएम मिनाक्षी ने बताया कि विद्यालय में करीब 60 छात्र वायरल से पीड़ित है, जिनका उपचार किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद रावत ने बताया कि पूर्व में वायरल से पीड़ित 35 बच्चों का कोरोना टेस्ट किया गया था। वर्तमान की उनको जानकारी नहीं है। वह अवकाश पर चल रहे हैं।
वहीं चकराता स्थित सेना की बटालियन में कई जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उक्त जवानों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अभी तीन जवानों को एमएच में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त संक्रमित जवान या तो बाहर से लौटे हैं या फिर ये मामले फ्लू क्लीनिक में आए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डाॅ. राजीव दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है।