उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

बचपन में मामा कीर्ति सिंह से बहुत डांट पड़ती थी योगी को

Listen to this article

देहरादून। बचपन में मामा मामा कीर्ति सिंह से योगी आदित्यनाथ को बहुत डांट पड़ती थी। उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लाक के पंचुर गांव में जन्मे सीएम योगी आदित्यनाथ की यहां बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं, जिन्हें याद कर आज यहां के लोग खुद को भाग्यशाली समझते हैं। आज उनके 50सवें जन्मदिन पर उनके बारे में कुछ रोचक बातों की जानकारी साझा कर रहे हैं।

 

हर बच्चे की तरह सीएम योगी को बचपन में खूब डांट पड़ती थी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की सत्ता में सत्तासीन होते ही भले ही अपराधी थर-थर कांपते हों, लेकिन बचपन में वह भी किसी से बहुत डरते थे। वह योगी आदित्यनाथ को खेलने पर बहुत डांटते थे।

योगी के बचपन की यादों को ताजा करते हुए उनके मामा कीर्ति सिंह ने बताया कि अजय मोहन बिष्ट (सीएम योगी आदित्यनाथ) को अक्सर इस बात के लिए डांट पड़ती थी, कि वे खेलने कूदने में अपना समय बहुत बर्बाद करते थे। मामा कहते थे कि हर वक्त खेलना कूदना सही बात नहीं।

आज सीएम योगी के बचपन के किस्सों को याद कर वह कभी भावुक होते हैं तो कभी खुद को भाग्यशाली मानते हैं। उनके पास योगी के बचपन के कई किस्से हैं। वह बताते हैं कि यूपी जैसे बड़े राज्य के सीएम योगी बचपन में कैसे थे। मामा कीर्ति सिंह योगी को कहते थे कि खेलते ही रहोगे तो बड़े होकर तुम क्या बनोगे।

जिस योगी को वह कभी खेलने के लिए डांटते थे, आज उन्हें देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठा देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता।

उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बसपा सुप्रीमो मायावती, गोरखपुर से सांसद और भाजपा नेता रवि किशन सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की दीर्घायु कामना की है।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button