देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। चार धाम यात्रा के लिए जहां अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ेगा। चमोली जिले में गुरुवार को बारिश और बर्फवारी होने से जिले में ठंड बढ गई है। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में दिनभर जहां रुक-रुक कर बर्फवारी होती रही, वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे। केदारनाथ, यमुनोत्री धाम, ली, बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में दोपहर बाद हल्की बारिश के बाद बर्फबारी शुरू हो गई।
उच्च हिमालयी क्षेत्र हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, दारमा, व्यास, चौंदास वैली में बुधवार शाम हिमपात हुआ। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बर्फबारी हुई। बागेश्वर में पिंडर घाटी के जातोली, फुर्किया, धाकुड़ी के ऊंचाई वाले स्थानों में लगभग 1 से 2 घंटे तक बर्फबारी देखने को मिली।
चमोली जिले में बुधवार से बदले मौसम के बाद गुरुवार सुबह से ही बदरीनाथ धाम, रुद्रनाथ धाम, हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों में बर्फवारी का सिलसिला शुरु हो गया। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के चलते निचले इलाकों में दिनभर ठंडी हवाएं चलती रही।