देहरादून। दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद प्रदेश सरकार ने गुरुवार को राज्य में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे दिया है। वायु प्रदूषण के बिगड़ते हालात पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लताड़ते हुए कहा कि आश्वासन और लोकप्रियता के नारों के अलावा आपके पास कोई और काम नहीं। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी। इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना साफ साफ कहा कि हम प्रदूषण के मामले में आपकी सरकार को संचालित करने के लिए किसी को नियुक्त करेंगे।
मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि छोटे बच्चे स्कूल जा रहे हैं, अखबारों में आ रहा है कि कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम करा रहे हैं और बच्चे स्कूल भेजे जा रहे हैं। इस टिप्पणी पर दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी के 2 मिनट मांगने पर एनवी रमना ने कहा कि हम विपक्ष नहीं हैं। जो बेवजह आपकी निंदा करें। हमें बस लोगों की चिंता है। इस मामले में शुक्रवार को फिर सुनवाई होगी।