देहरादून। टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली मुंबई टेस्ट में जीरो हो गए। एजाज पटेल ने उन्हें एलबीडब्लू आउट किया। हालांकि, कोहली का आउट होना अब विवादास्पद बन गया है।
30वें ओवर की घटना, कोहली ने मांगा डीआरएस
दरअसल 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा आउट हुए। पुजारा के आउट होने के बाद विराट कोहली ने क्रीज संभाली। एजाज पटेल की इसी ओवर की आखिरी गेंद जब विराट के बैटिंग पैड पर आकर लगी तो गेंदबाज की अपील पर फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दे दिया। विराट कोहली ने अंपायर के फैसले के खिलाफ डिसीजन रिव्यू सिस्टम तो (डीआरएस) लिया, लेकिन वह भी उन्हें गच्चा दे गया। हालांकि रिव्यू में साफ दिख रहा है कि विराट के पैड पर लगने से पहले गेंद बैट से टकराई थी। थर्ड अंपायर को लगा कि गेंद पैड और बैट पर एकसाथ टकराई है। उन्हें कोई निर्णायक एविडेंस नहीं मिला जिससे कि वह फील्ड अंपायर अनिल के फैसले को बदल सकें और उन्होंने भी अंपायर के फैसले पर मुहर लगा दी। इस तरह कोहली को आउट करार दे दिया गया।