देहरादून। देश के पांच राज्यों में से एक उत्तराखंड में भी 2022 में चुनाव होने वाले हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मोदी घुट्टी की सख्त जरूरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा ने देहरादून में प्रधानमंत्री की जनसभा का आयोजन किया। इनमें कई योजनाओं का शिलान्यास भी होगा तो कई योजनाओं का लोकार्पण भी प्रधानमंत्री करने वाले हैं। मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास के अलावा ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किमी लंबे एक्सप्रेस-वे का भी शिलान्यास करेंगे।
भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने साफ-साफ कहा कि पीएम मोदी की जनसभा से भाजपा उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगल फूंक देगी। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ विधानसभा चुनाव में उतरने का मन बना लिया है। पीएम के चेहरे के साथ उनके नेतृत्व में पिछले पांच साल में राज्य में कराए गए निर्माण कार्य और भावी योजनाओं के प्रचार पर भी भाजपा का खास ध्यान रहेगा। निश्चित तौर पर भाजपा गढ़वाल में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम आलवेदर रोड परियोजना तथा कुमाऊं में चारधाम आलवेदर रोड को पार्टी अपने प्रचार का मुख्य मुद्दा बनाने वाली है।