पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या कर डॉक्टर साहब गायब
कानपुर। कल्याणपुर के इंदिरा नगर में डिविनिटी अपार्टमेंट के फ्लैट में पत्नी, बेटे व बेटी की हत्या के बाद गायब डॉक्टर को लेकर पुलिस की जांच में कुछ बड़ा सुराग मिल सकता है। डॉक्टर सुशील कुमार (50) के फ्लैट से बरामद डायरी में लिखे गए कई पेज के नोट में कुछ इस तरह के संकेत दे रहे हैं। पुलिस ने डायरी को कब्जे में ले लिया है। इससे पुलिस ये मानकर चल रही है कि डॉ. सुशील बहुत अधिक डिप्रेशन में था। डायरी में जिस तरह की बातें लिखी हैं उससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह तीनों को मारकर खुद भी आत्महत्या करने के फिराक में है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सुशील ने पहले हथोड़े से पत्चंनी द्रप्रभा का सिर फोड़ा। सिर पर जिस तरह से प्रहार किया गया है उससे लगता है कि जब तक चंद्रप्रभा की सांसें थम नहीं गईं तब तक वह उन पर वार करता रहा। वहीं बच्चों शेखर और खुशी को गला घोंटकर मारा गया। चंद्रप्रभा शिवराजपुर स्थित एक प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं। बेटा शिखर दिल्ली के कैड इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। बेटी खुशी वुडबाइन स्कूल से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रही थी।