राकेश टिकैत को पांचवीं बार मिली जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली। 27 नवम्बर 2020 से तीनों कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पांचवीं पर मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक युवक लंबे समय से टिकैत को न केवल धमकी दे रहा था बल्कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उनके साथ गाली-गलौज भी कर रहा था। इस बात का विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस की टीम इस मामले के सामने आने के बाद से ही जांच में जुट गई है। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आईटी एक्ट और धमकी देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी आगरा मंडल के फिरोजाबाद का रहने वाला है, क्योंकि मोबाइल की लोकेशन वहीं पर ही शॉ कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम नंबर की छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।