देहरादून। इस समय उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक बर्फबारी हो रही हैै। बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। शिमला में आसमान से ऐसी आफत बरस रही है कि पूरा शहर सफेद बर्फ की चादर से ढक गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पहाड़ों में फिर बर्फबारी हो सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना व्यक्त की है।
मसूरी में सोमवार तड़के बारिश होने के बाद मौसम सुहावना हो गया। कहीं-कहीं तो बर्फबारी की भी सूचना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक वर्तमान में उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और नम हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है, हालांकि भारी बारिश की संभावना थोड़ी कम है। लेकिन ठंड के मौसम में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।