रायवाला में सुबह तड़के चोरों ने कमरे के बाहर कुंडा लगाकर घर को खंगाला

देहरादून। रायवाला में ग्राम पंचायत खैरीखुर्द में चोरी का एक मामला सामने आया है। चोरों ने चोरी से पहले कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। इसके बाद चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया। गृह स्वामी दंपत्ति अपने कमरे में सोये हुए थे। चोरों की इस टोली में एक महिला भी बताई जा रही है। पुलस मामले की जांच में जुटी है।
सुबह ढाई-तीन बजे की घटना
ग्राम पंचायत खैरी खुर्द लेन नं 15 निवासी सुशील भट्ट अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। घर में और कोई नहीं रहता, पास में ही किरायेदार रहते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह ढाई तीन बजे उन्हें घर के भीतर कुछ अाहट महसूस हुई। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखना चाहा तो कमरा बाहर से बंद था। उन्हें दूसरे कमरों से आहट सुनाई दे रही थी। इस आहट में पाजेब की आवाज भी खनखना रही थी। कुछ अनहोनी की आशंका को भांपते हुए उन्होंने किरायेदार और पुलिस को फोन किया। जब तक पड़ोसी कुंडा खोलता, तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
जाली काटकर अंदर घुसे थे चोर
मकान मालिक के जगते ही चोर जल्दबाजी में काम करके जा चुके थे। घर से सुशील भट्ट का पर्स चोर ले गये थे, जो पड़ोस की एक दुकान के बाहर पड़ा मिला। पर्स से आठ हजार गायब थे। बाकी सब सामान सुरक्षित था।
थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि घर के भीतर मेन दरवाजे की जाली काटकर चोरों ने अंदर का कुंडा खोला और भीतर चले गये। चोरों की संख्या करीब तीन बताई जा रही है। इसमें एक महिला के होने का भी शक है, क्योंक मकान मालिक के अनुसार घर के भीतर पाजेब की आवाज खनखना रही थी। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा।