देहरादून। कई मांगों को लेकर जब कैबिनेट की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ तो सचिवालय संघ की सरकार से ठन गई। सोमवार की देर शाम आनन-फानन में की गयी घोषणा के तहत मंगलवार को उत्तराखंड सचिवालय संघ ने सचिवालय में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। संघ पदाधिकारियों ने शासन के चार वरिष्ठ अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाज़ी भी की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने सभी अनुभागों में जाकर कर्मचारियों से बाहर निकलने को कहा और हड़ताल में शामिल होने की अपील की। तत्पश्चात सारे कर्मचारी एटीएम चौराहे पर इकट्ठा हुए। यहां संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सोमवार को सचिवालय संघ का अभिनंदन समारोह हुआ था। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि थे। संघ की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने अभिभाषण में कर्मचारियों की मांगों को लेकर जो कुछ भी कहा उससे उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उनके साथ इंसाफ होगा।