नई दिल्ली। तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर MI-17V5 विमान दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बिपिन रावत दिल्ली से सुलूर जा रहे थे। जहां डिफेंस स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में उन्हें लेक्चर देना था। दुर्घटना के बाद रेस्क्यू और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है। सीडीएस बिपिन रावत वायु सेना के हादसे का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए हैं।
घटनास्थल से चार शवों को बरामद कर लिया गया है। अस्पताल के सूत्रों से जानकारी मिली है कि 8 घायलों में से तीन की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन घायल लगभग 85 प्रतिशत तक जल चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने ही जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को दी है। रक्षामंत्री बयान देने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं। राजनाथ सिंह वहां पहुंचकर हादसे के बारे में पूरी जानकारी देंगे।