देहरादून। इजराना, बुद्धिराज, राज नैथानी, पंडित बृजमोहन भट्ट, मुल्तजिन समेत हजारों लोग जिनकी आंखों की रोशनी जब दगा देने लगी, तब आयुष्मान ने इन सब की आंखों की रोशनी को फिर से लौटा दिया है। आंखों से धुंधलाती तस्वीरें अब साफ दिखने लगी हैं और फिर उनकी नजरों में दुनिया रोशन और रंगीन हो गई।
सामान्य परिस्थितियों में दुष्टिदोष की मुश्किलों को पूरी तरह से समझा नहीं जा सकता, लेकिन सामने के दृश्य जब ओझल होने लगे या फिर धुंधलाने लगे तो चुनौतियों से लड़ने की मुश्किलों में भी तेजी से इजाफा होने लगता है। ।
आयुष्मान योजना के तहत इजराना की आखों का उपचार हुआ, अस्पताल में उनका पुत्र उनके साथ है। वह बताते हैं कि जब आंखों के इलाज का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था, तब आयुष्मान के बारे में पता लगा और उनका मुफ्त उपचार हो गया। इसी तरह बुद्धिराज, बृजमोहन, मुल्तजिन, शाहीद समेत कई लोगों ने जब अपनी व्यथा सुनाई, तो उससे दृष्टिदोष की गंभीरता को भी ठीक से समझा जा सकता है। उन्होंने आयुष्मान योजना का महत्व के बारे में भी बताया।