Uncategorizedउत्तराखंडबड़ी खबरसामाजिक

1353 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Listen to this article

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र पर हुए हमले को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया और सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर वेल में आकर नारेबाजी की। हंगामे और नारेबाजी के बीच सरकार ने रुटीन का कामकाज निपटाते हुए 1353 करोड़ का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया।

लोक निर्माण विभाग के लिए 150 करोड़ की व्यवस्था की गई है। परिवहन के लिए 13 करोड़ 88 लाख 26 हजार रुपये का प्रावधान है, जिससे उत्तराखंड परिवहन के ऋण की प्रतिपूर्ति होगी। ग्राम्य विकास में 54.67 करोड़, लोनिवि में 100 करोड़, परिवहन में 13 करोड़ 88 लाख 26 हजार, अनुसूचित जतियों का कल्याण में 13.49 र्को, और अनुसूचि जनजाति कल्याण के लिए 2.84 करोड़ का प्रावधान है।

‘हमें पूरी आशा है कि सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चलेगी और सदस्य अपने विषयों को प्रमुखता से उठाएंगे और उन पर चर्चा करेंगे। सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने सदन की कार्यवाही में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सरकार विपक्ष के सभी प्रश्नों और विषयों का संतोषजनक ढंग से उत्तर देने का पूरा प्रयास करेगी।’ बंशीधर भगत, संसदीय कार्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button