आओ सलाम करें उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आया, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है। जय हिंद, जय भारत
नई दिल्ली। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत दोनों अंतिम यात्रा घर से रवाना हो गई। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली के बरार स्कवायर ले जाया जाएगा। भारत के मुख्य न्यायाधीश ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अंतिम दर्शन के बाद कहा, “देश ने एक बहादुर सैनानी और एक योग्य सेनापति को खोया है।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जे.पी.नड्डा, अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनएसए अजीत डोभाल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत, दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बाजपेई समेत कई लोग उनके घर पहुंचे, जहां उन्होंने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दी। उनके नारे यह बता रहे थे कि-
ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा, ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा।
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने है प्राण गवाये, कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये।।