उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरशिक्षा

319 युवा जाबांज भारतीय सेना के अंग बने

Listen to this article

देहरादून। भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक रहेंगे हम। कोई दुश्मन कभी अगर भूले से भी देख ले इधर।। दीवारें हम बनेंगे मां,तलवारें हम बनेंगे मां। छू ले तुझको किसमें है दम।। वन्दे मातरम , वन्दे मातरम !! की धुन पर कदमताल करते कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर जैसे ही पहुंचे तो ऐसे लगा कि विशाल सागर हिलोरे मार रहा हो। कैडेटों के एक साथ उठते कदम और गर्व से सीना फुलाए दर्शक दीर्घा में बैठे हर एक के अंदर जोश पैदा कर रहा था। भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के साथ ही आज 319 युवा नौजवान भारतीय थल सेना में शामिल हो गए। इसके साथ ही 68 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए।

आइएमए की पासिंग आउट परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए कहा हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहेगा, क्योंकि दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत जैसे बहादुर जाबांज, यहीं से प्रशिक्षित हुए थे। राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे खुशी है कि ये सारे कैडेट अब जल्दी ही अपनी वीरता और ज्ञान का प्रकाश फैलाने निकलेंगे। 68 युवा सैन्य अधिकारी आठ मित्र देशों अफगानिस्तान, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, मालद्वीव, म्यांमार, तंजानिया व तुर्किमेनिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button