एक देशद्रोही हमारे घर में भी
देहरादून। सीडीएस बिपिन रावत की शहादत पर सोशियल मीडिया (व्हाट्सएप ग्रुप) में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में थराली पुलिस ने देवल गांव निवासी हरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
सीडीएस विपिन रावत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि की एक पोस्ट पर देवल गांव निवासी हरेंद्र सिंह (44) पुत्र दरवान सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह ने उप जिलाधिकारी थराली को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी के आदेश पर थराली थाना पुलिस की ओर से जांच कर हरेंद्र को हिरासत में लेकर आईपीसी की धारा 153 एवं 295 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस से पूछताछ में हरेंद्र ने सीडीएस बिपिन रावत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात स्वीकार कर ली है।