देहरादून। जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ पंच तत्व में विलीन हो गए थे। बिपिन रावत उत्तराखंड के मूल निवासी थे। हरिद्वार में पूरे सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ शनिवार को जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियां उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी ने नम आंखों से गंगा में विसर्जित कर दीं। इस अवसर पर उनके छोटे भाई कर्नल विजय रावत, भतीजा कैप्टन पीएस रावत और परिजन वीआईपी घाट पर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पहुंचकर सीडीएस रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात की। इस मौके पर धामी के अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाई आदि गणमान्य व्यक्ति ही मौजूद रहे। इस दरम्यान गंगा घाट पर भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, लेकिन उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। यहां तक कि मीडियाकर्मियों के लिए भी कवरेज की व्यसव्था बाहर से ही की गई थी। अंदर केवल स्वजन और सेना के अधिकारी ही शामिल हुए।