हरनाज संधू के कदमों में दुनिया
हरनाज संधू जिनके नाम से ही हर किसी को नाज हो, उन्होंने सार्थक कर दिखाया। चंडीगढ़ की हरनाज संधू सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद देश की तीसरी मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 2000 में लारा दत्ता ने यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था। ठीक 21 साल बाद यानि हरनाज संधू ने दुनिया को अपने कदमों में झुका दिया। 75 देशों को पछाड़ते हुए संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। इसमें भारत से दिया मिर्जा भी पहुंचीं। शो को उर्बशी रौतेला जज कर रही थीं।
इस प्रतियोगिता के टॉप 3 में पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की सुंदरियां भी पहुंचीं थीं। उनसे सवाल पूछा गया कि, ‘आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी। हरनाज ने कहा, ‘आज का युवा जिस बड़े दबाव का सामना कर रहा है, वह है खुद पर विश्वास। अपनी तुलना करना बंद करें और दुनिया में हो रही अधिक महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। बाहर आओ, अपने लिए बोलो, क्योंकि तुम अपने लाइफ के लिडर हो, तुम अपनी आवाज हो। मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं।’