देहरादून रैली से भाजपा की नींद उड़ा गए राहुल गांधी
केएस रावत। राहुल गांधी की रैली के बहाने ही सही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने अपनी एकजुटता का संदेश तो जरूर देदिया है। रैली में भारी भीड़ इकट्ठा कर उन्होंने अपने नेता को यह भी अहसास दिलाया है कि अब पार्टी की चुनावी जीत बहुत दूर की बात नहीं। रैली में भारी जन समूह को देखकर भाजपा के कार्यकर्ता भी परेशान हो गये होंगे। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से भीड़ का जमावड़ा किया, देखना होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के वोट बैंक में कितनी तब्दीली कर पाएंगे?
राहुल गांधी की रैली की तुलना यदि भीड़ के लिहाज से करें तो इसने चार दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी परेड ग्राउंड में आयोजित रैली को मात दे दी। कुछ का तो यहां तक कहना है कि राहुल गांधी की रैली में जितनी भीड़ थी उतनी मोदी की रैली में नहीं थी। इसकी वाजिब वजह भी हो सकती है। मोदी की रैली देहरादून और हरिद्वार जैसे मैदानी जनपद के लिए आयोजित हुई थी। अधिक से अधिक गढ़वाल मंडल के लोग उस रैली में शामिल हुए।