जवान ने जेसीओ को गोलियों से भूना, मौके पर पहुंचे अधिकारी
श्रीनगर। पुंछ में नियंत्रण रेखा पर बालाकोट सेक्टर में तैनात जवान ने जेसीओ को गोली मार दी। इससे अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां भीड़ इकट्ठा होने पर लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन अधिकारी को बचाया नहीं जा सका। मौके पर ही आरोपी जवान को पकड़ लिया गया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। नियंत्रण रेखा पर हुई घटना के बाद मौके पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी हो रही है। जेसीओ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
13 दिसम्बर को हवलदार ने खुद को मारी गोली
कुपवाड़ा में सोमवार 13 दिसंबर को सैन्य कैंप के अंदर द्रंग्यारी चौकीबल में तैनात हवलदार ने भी खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी पहचान शिंदे संदीप अर्जुन के तौर पर हुई है। यह घटना सुबह 4:30 बजे की है। जब शिंदे ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। उन्हें अन्य जवान श्रीनगर के सैन्य अस्पताल ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बारे में केस दर्ज कर लिया गया है।