उत्तराखंड और मेरे परिवार के बीच कुर्बानी का रिश्ता : राहुल गांधी
देहरादून। उत्तराखंड में भले ही अभी चुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन राजनीतिक दलों रैलियों को देखकर लगता है कि सियासी घमासान तेज होने वाला है। जहां एक ओर प्रदेशके सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाओं का पिटारा खोल रखा है, वहीं आम आदमी पार्टी वादे पे वादे फेंक कर जनता का ध्यान अपनी ओर बटोरने में लगी है। तो ऐसे समय में कांग्रेस भी पीछे कैसे रह सकती थी।
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत सांसद प्रदीप टम्टा और अन्य पदाधिकारियों ने किया। यहां से वह हेलीकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सर्वप्रथम जनरल बिपिन रावत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के जवानों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
भाजपा देश को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है
नोटबंदी के बाद गलत जीएसटी, उसके बाद कोरोना के समय हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योगपति को टैक्स माफ, लेकिन मजदूरों को बस या ट्रेन का टिकट तक नहीं दिया। चाहे नोटबंदी हो या जीएसटी या कोरोना में सरकार के एक्शन… ये तीनों काम हिंदुस्तान के किसानों, छोटे कारोबारियों पर कुछ बड़े पूंजीपतियों के आक्रमण हैं।