चाचा भतीजा क्या बदल पाएंगे यूपी का नतीजा
लखनऊ। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने में अब कुछ ही समय बचा है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 14 मई को खत्म होना है। ऐसे में राजनीतिक दल तिकड़मबाजी में लग गए हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में लम्बे समय बाद बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जब सारी अटकलों को खत्म करते हुए सपा मुखिया अपने दफ्तर से निकलकर चाचा शिवपाल से मुलाकात करने उनके आवास जा धमके। अखिलेश ने चाचा के पैर छुए तो भावुक होकर चाचा ने उन्हें गले लगा लिया। इस मुलाकात के दौरान शिवपाल परिवार के साथ मौजूद थे। दोनों के बीच यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। दोनों के बीच पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के प्रति नरमी और श्रद्धा भाव से मुलाकात के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे।
सैफई में रात भर मना जश्न, समर्थकों ने मनाई दीवाली
इटावा के सैफई में पांच साल के लंबे अंतराल के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफई में समाजवादी परिवार के एक होने का जश्न मनाया गया। लखनऊ में चाचा शिवपाल की भतीजे अखिलेश की मुलाकात और गठबंधन की सूचना आते ही सैफई में दीपावली जैसा उत्सव मनाया गया।