उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरराजनीति

चौबट्टाखाल में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

Listen to this article

पोखड़ा (पौड़ी)।  चौबट्टाखाल में पोखड़ा में प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं मंगल दल को सम्मानित किया तथा पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग की 5 करोड़ 88 लाख 58 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

चौबट्टाखाल में महाराज ने जिन कार्यक्रमों का लोकार्पण किया उसमें 48.18 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखरा के नवनिर्मित भवन, पर्यटन विभाग द्वारा 36.41 लाख की लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह, 21.40 लाख की धनराशि से बने गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के नवीनीकरण, 10.70 लाख की धनराशि से बने सलाण ग्राम संपर्क मोटर मार्ग के नवीनीकरण और 21.40 लाख की से  लागत से निर्मित दमदेवल-गडरी पी0सी0 मोटर मार्ग का नवीनीकरण शामिल है।

इसके अलावा पोखरा विकासखंड में 46.46 लाख की धनराशि से बनने वाले दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग के अवशिष्ट भाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य, 261.43 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जूनीसेरा-बांसई मोटर मार्ग के डामरीकरण के साथ-साथ 142.60 लाख की लागत होने वाले देवराडीदेवी-सेडियाखाल-लखोली-उबोट-गवाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण का शिलान्यास किया।

https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button